भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 18 लाख के पार

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार ने आज 18 लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया. विशेषज्ञों ने कोरोना को लेकर जैसा अनुमान लगाया था कोरोना उससे भी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार के करीब नए मामले सामने आ चुके हैं. नए केस सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 लाख 03 हजार 695 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े पेश किए है उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में 52 हजार 972 मरीज बढ़े हैं जबकि इस दौरान 771 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. जबकि इसके पहले शनिवार को 54, 735 केस सामने आए थे और 853 लोगों की मौत हुई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 5 लाख 79 हजार 357 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 38 हजार 135मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 11 लाख 86 हजार 203 लोग ठीक हो चुके हैं और एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.44 फीसद हो गया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,509 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,228 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 260 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 15,576 हो गया है. उन्होंने कहा कि रविवार को कुल 9,926 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,76,809 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,48,537 है.

error: Content is protected !!