भाजपा नेता की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार, चुनावी रंजिश आयी सामने

बागपत। एसपी अभिषेक सिंह ने सोमवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोकर की हत्या का खुलासा कर दिया। संजय खोकर की हत्या चुनावी रंजिश व आपसी झगड़े का बदला लेने के लिए की गई थी। हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन अभी फरार हैं। बागपत पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का आज खुलासा कर दिया। एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने आज दोपहर बाद खुलासा करते हुए बताया है कि पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी संजीव खोखर पुत्र सोहन पाल निवासी मोहल्ला पट्टी धनधान कस्बा छपरोली व श्रवण खोखर पुत्र रणधोल निवासी बड़ौत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर के समर्थन की वजह से उनके परिवार से चेयरमैन पद छिन गया था संजय खोखर चेयरमैन पद में बाधा बन रहे थे। इसके अलावा 4 वर्ष पूर्व संजय खोखर के जिलाध्यक्ष रहने के दौरान संजय खोखर के खानदानी सतीश मास्टर से संजीव खोखर का झगड़ा हुआ था जिसमें संजीव खोखर को जेल में बंद करा दिया गया था। तभी से यह अपमानित महसूस कर रहा था। इसी के चलते योजना बनाकर संजय खोखर की हत्या की गई। संजीव खोखर, श्रवण खोखर, सागर बालियान, सागर गोस्वामी व साहिल सलमानी ने मिलकर योजना बनाई और योजना के तहत सागर बालियान, सागर गोस्वामी व श्रवण ने गोलियां बरसा कर संजय खोखर की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मामले में फरार आरोपी सागर बालियान सागर गोस्वामी व साहिल सलमानी पर 25 ,25 हजार का का इनाम घोषित किया है जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!