भगवान हनुमान के जन्मस्थान को लेकर छिड़ी जंग

आंध्र प्रदेश और कर्नाटक ने किए अलग-अलग दावे

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ. भगवान हनुमान के जन्म स्थान को लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में जंग छिड़ गई है. दोनों राज्य अपने-अपने यहां जन्म स्थान होने के दावे कर रहे हैं. शिवमोगा के एक धार्मिक नेता ने दावा किया है कि भगवान हनुमान का जन्म कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्णा में हुआ था. इससे पहले कर्नाटक ने ही दावा किया था कि उनका जन्म कोप्पल ज़िले के किष्किन्धा में अंजनाद्रि पहाड़ी पर हुआ था. जबकि आंध्र प्रदेश का दावा है कि हनुमान की जन्मभूमि तिरुपति की सात पहाड़ियों में से एक अंजनाद्रि पर है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कर्नाटक के शिवमोगा में रामचंद्रपुर मठ के प्रमुख राघवेश्वर भारती ने अपने दावे में रामायण का जिक्र है. उनके मुताबिक रामायण में भगवान हनुमान ने सीता से कहा था कि उनका जन्म स्थान समुद्र के पार गोकर्ण में है. राघवेश्वर भारती ने कहा, ’रामायण में जो प्रमाण मिले हैं उसके मुताबिक हम कह सकते हैं कि गोकर्ण हनुमान की जन्मभूमि है और किष्किंधा में अंजनाद्रि उनकी कर्मभूमि थी.’

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में लग सकता है 21 दिनों का लॉकडाउन

इस गुत्थी को सुलझाने के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने एक्सपर्ट की एक कमेटी बनाई है. ये कमेटी 21 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इस कमेटी में वैदिक मामलों के जानकार, पुरातत्व विज्ञानी और इसरो के एक वैज्ञानिक हैं. इस बीच ज्ज्क् मंदिर का प्रशासन 13 अप्रैल यानी तेलुगु नव वर्ष के दिन एक पुस्तिका के रूप में एक दस्तावेज जारी करने के लिए तैयार है, जिससे ये साबित किया जा सके कि तिरुमाला की सात पहाड़ियों में से एक, अंजनाद्री को भगवान हनुमान का जन्मस्थान कहा जाता है. टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी के एस जवाहर रेड्डी का कहना है कि उनके पास पौराणिक और पुरातात्विक प्रमाण हैं. इनके आधार पर वो साबित कर सकते हैं कि तिरुपति के अंजनाद्रि पर्वत पर ही हनुमान का जन्म हुआ था. कर्नाटक ने किष्किंधा के अंजनाद्रि में प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है. इसका मकसद है लोगों को ये बताना कि भगवान राम का जन्म इसी स्थान पर हुआ था. बता दें कि रामायण में हम्पी से लगे किष्किंधा का का ज़िक्र है. रामायण के मुताबिक इसी जगह पर भगवान राम और लक्ष्मण पहली बार हनुमान से मिले थे. कोप्पल जिले से आने वाले मंत्री बीसी पाटिल का कहना है, ’अब हम इस जगह को हनुमान जन्मस्थल के नाम से तीर्थस्थल के तौर विकसित करेंगे.

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!