बैडमिंटन खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी समेत दो को हुआ कोरोना, पीवी सिंधु पर भी खतरा

खेल डेस्क

नई दिल्ली. बेंगलुरु में हॉकी टीम के 6 खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब बैडमिंटन खिलाड़ी भी इस महामारी से पीड़ित हो गई हैं. हैदराबाद में चल रहे नेशनल बैडमिंटन कैंप में हिस्सा लेने पहुंची एन सिक्की रेड्डी को कोरोना वायरस हो गया है. उनकी फिजियोथेरेपिस्ट किरण जॉर्ज भी कोरोना वायरस जांच में पॉजीटिव पाई गई हैं. बता दें दोनों में ही कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए लेकिन टेस्ट में दोनों महामारी की चपेट में पाई गईं. बता दें हैदराबाद में लगे बैडमिंटन कैंप में पीवी सिंधु भी मौजूद हैं और ऐसे में उनपर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. सिक्की रेड्डी और किरण जॉर्ज के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद बैडमिंटन कैंप को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बंद करा दिया है. बता दें ये कैंप पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में चल रहा था. अब इस एकेडमी को सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है

error: Content is protected !!