बीटीसी व डीएलएड की परीक्षाएं तीस अक्टूबर से

प्रयागराज (हि.स.)। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा मंगलवार को बीटीसी एवं डीएलएड का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार बीटीसी बैच 2013 सेवारत (मृतक आश्रित) एवं 2014, 2015 डीएलएड प्रशिक्षण 2017 व 2018 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अक्टूबर से एक नवम्बर तक होंगी। बीटीसी प्रशिक्षण 2013 सेवारत उर्दू बीटीसी 2014, 2015 व डीएलएड प्रशिक्षण 2017 व 2018 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दो नवम्बर से चार नवम्बर तक चलेगी। बीटीसी बैच 2013-सेवारत (मृतक आश्रित) एवं 2014, 2015 डीएलएड प्रशिक्षण 2017 व 2018 (अवशेष-अनुत्तीर्ण) डीएलएड प्रशिक्षण 2019 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 05, 06 व 07 नवम्बर होगी। बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 सेवारत उर्दू (मृतक आश्रित) बीटीसी (अनुत्तीर्ण-अवशेष) एवं डीएलएड प्रशिक्षण 2017, 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 09, 10 व 11 नवम्बर को होगी। 

error: Content is protected !!