बीएसई की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों ने बीते हफ्ते अपने बाजार पूंजीकरण में 3,01,847.99 लाख करोड़ रुपये जोड़ें

मुम्बई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध शीर्ष दस कंपनियों में से चार ने अपने बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 3,01,847.99 करोड़ रुपये जोड़े, जिसका नेतृत्व रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया, जो मूल्यांकन में 15 लाख करोड़ रुपये से आगे निकल गया।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी आरआईएल ने शुक्रवार को अपने बाजार मूल्यांकन में 2,51,067.2 करोड़ रुपये जोड़े, जो शुक्रवार को 15,68,015.09 करोड़ रुपये था। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इन्फोसिस पिछले सप्ताह सबसे मूल्यवान फर्मों की प्रतिष्ठित सूची में अन्य लाभकर्ता थे। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का संयुक्त बाजार मूल्यांकन में 54,801.02 करोड़ रुपये की गिरावट रही।

बीते सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मूल्यांकन 31,501.27 करोड़ रुपये बढ़कर 8,90,703.56 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 11,138.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,02,683.22 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने भी अपने मूल्यांकन में 8,141.21 करोड़ जोडें और इसका एमकैप 5,07,327.93 करोड़ रुपये रहा।

error: Content is protected !!