बिकरु कांड : 11 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कुर्की की तैयारी

– फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में बनी रणनीति
कानपु(एजेंसी)। सीओ देवेन्द्र मिश्रा समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या की घटना बिकरु कांड में अभी भी 11 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस और एसटीएफ की टीमें बराबर दबिश दे रही हैं, पर अभी यह लोग पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मंगलवार को डीआईजी व एसएसपी डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है और कुर्की की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में इन सभी की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनायी गयी है। 

बिकरु कांड के करीब 26 दिन होते जा रहे हैं और अभी भी 11 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिससे पुलिस घटना का पूरी तरह से अनावरण नहीं कर पा रही है। हालांकि इस घटना में मुख्य अभियुक्त विकास दुबे समेत छह आरोपी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद भी अभी भी 11 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है और घटना का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को डीआईजी व एसएसपी काफी सख्त दिखे और निर्देशित किया कि इन सभी की गिरफ्तारी के लिए सभी तरह के प्रयोग किये जाये। यह भी बताया कि इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है और कुर्की की तैयारी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव को लगाया गया है। बताया कि एसटीएफ के अलावा पुलिस की करीब एक दर्जन टीमें लगातार दबिश देने में लगी हैं। एसपी ग्रामीण ने टीम में लगे पुलिस अधिकारियों के साथ मामले की समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिये। एसपी ग्रामीण ने टीम के लोगों के साथ मामले की समीक्षा की है। एसपी ने टीम ने इस दौरान कहा कि किन – किन लोगों के बयान दर्ज किये और इस सबंध में कितने पर्चे काटे गये। समीक्षा के दौरान उन्होंने टीम को निर्देश दिया कि बिकरू काड के फरार आरोपियों की तलाश तेज की जाये और जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाये। मामले से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किये जायें और घटना को लेकर सटीक साक्ष्य एकत्र किये जायें, जिससे कोर्ट में उन्हें पेश करने के दौरान कोई सवाल न खड़ा हो। उन्होंने टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर ज्यादा जोर दें, जिससे उनकी गिरफ्तारी के बाद मामले की जल्द से जल्द चार्जशीट लगाकर कोर्ट में पेश की जा सके और उनके खिलाफ गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई भी की जा सके

error: Content is protected !!