बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने बैरक में टीवी लगाने की मांग


मऊ । बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी बांदा जेल से मऊ कोर्ट में हुई थी। इस दौरान मुख्तार अंसारी ने न्यायिक/रिमांड मजिस्ट्रेट उत्कर्ष सिंह से गुहार लगाकर अपने बैरक में टीवी लगाने की बात कही।अंसारी ने कहा कि बांदा जेल में उसके बैरक में टीवी नहीं है, जबकि अन्य सभी बैरक में टीवी लगी है।
मुख्तार के वकील दारोगा सिंह ने बताया कि मुख्तार की अपने परिजन से बात हो रही है। उन्होंने बताया कि मुख्तार ने अपने बड़े भाई अफजाल अंसारी का नंबर दर्ज करवाया है ,जो वर्तमान में सांसद हैं। कोर्ट के आदेश के बाद अब परिजनों से बातचीत होने लगी है।वहीं मच्छरदानी और कूलर उपलब्ध करवा दिया गया है।बता दें कि मऊ विधायक मुख्तार अंसारी ने अपने लेटर पैड पर अपने खास लोगों को असलहों का लाइसेंस देने की पैरवी की थी। जांच में जानकारी मिली की आर्म्स लाइसेंस पाने के लिए दर्ज कराए गए पते फर्जी हैं।इस आधार बनाकर मुख्तार साथ ही उसके करीबियों पर मुकदमा कायम किया गया था। मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होनी है।

error: Content is protected !!