बाराबंकी : जैदपुर पुलिस ने मार्फीन तस्करों का किया भण्डाफोड़, सात गिरफतार


7 करोड़ 50 लाख की मार्फीन बरामद
बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के आदेष पर चलाये जा रहे मादक पदार्थों को बेचने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत जैदपुर प्रभारी निरीक्षक को मंगलवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने सात षातिर तस्करों को धर दबोचा। उनके पास से 7 करोड़ 50 लाख कीमत की करीब 2 किलो 525 ग्राम मार्फीन बरामद की। पुलिस ने तस्करों के पास से दो कार और दो मोटर साइकिल भी बरामद की। थाना प्रभारी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सातो तस्करों को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने तस्करों के खिलाफ एक मुहिम चला रखी है। उसी आदेष के तहत मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी जैदपुर धर्मेन्द्र सिंह रघुवंषी को मुखबिर ने सूचना दी कि चंदौली नहर पुलिया के पास तस्करों का गिरोह खड़ा है। भारी मात्रा में मार्फीन लेकर उसको बेचने जा रहे हैं। इसी सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह रघुवंषी ने अपने सहयोगियों के साथ छापा मार करके मौके पर से थाना जैदपुर के ग्राम टिकरा उस्मा निवासी षातिर तस्कर मुमताज सिद्दीकी पुत्र मो. सिलताज इसी गांव के मो. नईम राईन पुत्र मोहम्मद बाबू इसी गांव के कल्लू बलवी पुत्र रहमत अली इसी गांव के मो. बिलाल पुत्र मों. अषफाक, मो. आफाक पुत्र अब्दुल अहद व जनपद लखनऊ के थाना इन्दिरा नगर के षिवपुरी कालोनी निवासी अतुल राय पुत्र चन्द्रकांत व जनपद लखनऊ के थाना गुडम्बा के ग्राम फूलबाद कालोनी निवासी षौकत अली पुत्र मो. जमषेद अली को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से 2 किलो 525 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की। जिसकी अर्न्तराश्ट्रीय कीमत 7 करोड़ 50 लाख रुपये बतायी गयी है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि ये षातिर तस्कर मणिपुर राज्य से क्रूड माल लेकर आते हैं और उसमें कैमिकल के माध्यम से रिफाइन करके षुद्ध मार्फीन बनाते हैं। यह लोग कैरियर के माध्यम से मार्फीन की सप्लाई हरियाणा, दिल्ली, पष्चिमी उत्तर प्रदेष, सोनभ्रद के अलावा लखनऊ, गोण्डा और अयोध्या के आस पास के जनपदों में करते हैं। उन्होने आगे बताया कि आस पास के जनपदों में मार्फीन की सप्लाई करने के लिये मारुति वैन और वेगनार का प्रयोग करते थे। साथ ही में जो मार्फीन लेने ग्राम टिकरा आता था वह व्यक्ति बाइक का सहारा लेता था। बाइकों को अदल बदल कर यह लोग मार्फीन की सप्लाई करते थे। पुलिस अधीक्षक ने इस गुडवर्क से खुष होकर जैदपुर पुलिस टीम को नकद ईनाम देने की घोशणा भी की।

error: Content is protected !!