बाराबंकी के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लखनऊ के चंदन अस्पताल पर दर्ज कराया मुकदमा

लखनऊ। बाराबंकी के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार अस्थाना ने शुक्रवार की देर रात को लखनऊ के चंदन अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट के निर्देश पर विभूतिखण्ड थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विभूतिखण्ड थाना में यह मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीती नौ फरवरी को चंदन अस्पताल में पत्नी विभा को भर्ती कराया गया था। 16 फरवरी को इलाज के दौरान विभा की मौत हो गयी थी। आरोप यह है कि चंदन अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही पूवर्क इलाज किये जाने से विभा की मौत हुई थी। 

विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने चंदन अस्पताल के निदेशक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व डाॅक्टर अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारीगण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

error: Content is protected !!