बांदा जेल से फतेहगढ़ न्यायलय लाये गए पूर्व विधायक विजय सिंह

फर्रुखाबाद (हि.स.)। पूर्व ऊर्जा मंत्री ब्रह्मदत्त हत्या कांड में बांदा की जिला जेल में बंद पूर्व विधायक विजय सिंह को शुक्रवार को फतेहगढ़ न्यायालय लाया गया। आज से 36 साल पहले हुई हत्या के मामले में पूर्व विधायक को गवाही देने के लिए तलब किया गया।

बताया गया कि 13 अप्रैल 1986 को कोतवली फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी में रामदास उर्फ भूरा की हत्या कर दी गई थी। जिसमे मृतक के भाई रामखिलावन ने तहरीर देकर धारा 302 व 394 में मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक का सुखवीर, रामकिशोर, देवी, अमरे से ट्रैक्टर ट्रॉली के रुपये का लेनदेन का विवाद था, जिसके कारण आरोपियों ने रामदास उर्फ भूरे को रस्सी से बांधकर कर चाकू से गोदकर व गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा राइफल भी लूट ली थी।

इसी मामले मेें पूर्व विधायक की गवाही होनी थी। उनके आने की सूचना पहले ही उनके समर्थकों को थी। भारी संख्या में उनके समर्थकों ने कचहरी पहुंच कर पूर्व विधायक से भेंट की। विजय सिंह अपने समर्थकों से उसी गर्मजोशी के साथ मिले जैसे वह पहले मिला करते थे।

चन्द्रपाल

error: Content is protected !!