बहन के लिए सांड से भिड़ा था दिव्यांश, मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

संवाददाता

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में प्रतिभाओं का खजाना है। हर विधा में यूपी के छात्रों ने अपना दमखम दिखाया है। ऐसे में अपनी खूबियों की मदद से यूपी के पांच छात्रों ने केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हासिल किए। सोमवार को प्रधानमंत्री ने विजेताओं से वर्चुअल संवाद किया। जिसमें से एक बाराबंकी का बेटा नवाबगंज तहसील के मखदूमपुर गांव निवासी कुंवर दिव्यांश भी है। इन्हें आइडिया को एक्शन में बदलने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही मिली। दिव्यांश ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘उद्यमेन ही सिद्धम’ यानि कार्य मेहनत से ही सिद्ध होता है। कहकर भाग्य के भरोसे न रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आइडिया को एक्शन में बदलने की बात भी कही। इससे मुझे लगा कि जो भी सकारात्मक सोचा जाए उसे धरातल पर लाने के लिए कार्य करना चाहिए। हालांकि, दिव्यांश को प्रधानमंत्री से बात करने मौका तो नहीं मिला लेकिन प्रधानमंत्री की बाते उसे प्रेरित कर गई। दिव्यांश की माता डॉ. विनीता व पिता डीबी सिंह भी प्रधानमंत्री की बातों से काफी प्रभावित हुए। इस दौरान डीएम डॉ. आदर्श सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले भी दिव्यांश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मानित कर चुके हैं। वर्ष 2018 में स्कूल से लौटते समय एक सांड ने उनकी पांच साल की बहन पर हमला कर दिया था। बहन की जान का खतरा देख दिव्यांश ने बहादुरी दिखाते हुए अपने स्कूली बैग से ही हमलावर सांड से भिड़ गए थे। दिव्यांग के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया था, लेकिन उसने हार नहीं मानी। आखिरकार में सांड को भगाकर बहन की जान बचा ली। तब उसकी उम्र महज 13 साल की थी। दिव्यांशु को राष्ट्रीय और राज्य स्तर सहित करीब 24 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : प्रधान प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग का नया फरमान!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!