बस्ती : मंहगाई के सवाल पर सौंपा ज्ञापन

बस्ती । विशाल फाउन्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बबिता शुक्ला ‘आचार्य’ ने गुरूवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को 7 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ती मंहगाई को नियंत्रित करने का आग्रह किया। उन्होने वैक्सीनेशन का लक्ष्य शीघ्र पूरा कराये जाने की मांग किया जिससे कोरोना महामारी पर नियंत्रण किये जा सके।
भेजे ज्ञापन में डा. बबिता शुक्ला ने कहा है कि बढ़ती मंहगाई और कोरोना महामारी के कारण लोग चौतरफा संकटों का सामना कर रहे हैं। 7 सूत्रीय ज्ञापन में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस एवं सरसो तेल की मूल्य वृद्धि रोके जाने, कृषि उपकरण, खाद, बीज, कीटनाशक, रसायन आदि का मूल्य कम किये जाने, कोरोना महामारी को देखते हुये सरकारी, अर्ध सरकारी स्कूलों में पूर्ण फीस माफी, किसानों की बिजली माफ किये जाने, संविदा कर्मियों को समय से मानदेय भुगतान, टी.ए.डी.ए., वेतन में बढोत्तरी किये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने वालों में प्रज्ञा शुक्ल, मनोज, परमवीर गौड़, पुष्पा, दानिश, नोमान आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!