बस्ती : कोरोना से प्राण गंवाने वाले शिक्षकों की स्मृति में रोपे पौध


विधायक दयाराम चौधरी ने दिया समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन
7 जुलाई की कार्यशाला में विचार के बाद होगा संघर्ष का निर्णय
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के संयोजन में रविवार को बन विहार के निकट कोरोना से प्राण गंवाने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों की स्मृति में पौधरोपण कर उन्हें नमन् किया गया। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने पौधरोपण करते हुये कहा कि शिक्षक के बिना ज्ञान नहीं हो सकता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित होकर प्राण गंवाने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों के हितों के प्रति सरकार गंभीर है। उनका प्रयास होगा कि परिजनों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाय। शिक्षकों ने विधायक दयाराम से आग्रह किया कि मृतक आश्रित नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराया जाय। वन विहार में शिक्षकांें, कर्मचारियों की स्मृति में बरगद, पीपल, पाकड़, आंवला आदि के पौध रोपे गये। यह जानकारी देते हुये जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि पौधरोपण से पूर्व बड़े बन के निकट संघ जिलाध्यक्ष के आवास पर संघ पदाधिकारियों, शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें आगामी 7 जुलाई को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रेस क्लब में दिन में 11 बजे से कार्यशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया। कार्यशाला में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार के साथ ही अधिकारों के लिये संघर्ष का निर्णय लिया जायेगा। पौधरोपण और बैठक में मुख्य रूप से दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, रजनीश यादव, शेषनाथ, शिव प्रकाश सिंह, वी.पी. आनन्द, सरोज सिंह, सत्या पाण्डेय, कुलदीप सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव के साथ ही कोरोना से प्राण गंवाने वाले शिक्षक और कर्मचारियों के परिजन संगीता देवी, कल्पना श्रीवास्तव, पतरू, प्रदीप यादव, बिन्दू देवी, वजाहुल कमर, अमित पाण्डेय, इन्द्रावती देवी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!