बलरामपुर :हड़ताल के चलते‌ ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था चरमरा ग‌ई

रोहित गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर) विद्युत कर्मियों के हड़ताल के चलते‌ उतरौला के ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था चरमरा ग‌ई है।शुक्रवार दोपहर से समाचार लिखे जाने तक चमरूपुर व श्रीदत्तगंज फीडर के अन्तर्गत आने वाले सैकड़ों गांवों की आपूर्ति ठप रही है।बिजली कर्मियों के हड़ताल के बावजूद दो दिन तक सामान्य रूप से बिजली आपूर्ति होती रही।लेकिन शुक्रवार दोपहर से ग्रामीण क्षेत्रों के उक्त दोनों फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो ग‌ई है।उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा उपकेंद्र पहुंचकर बिजली आपूर्ति शुरू कराने का प्रयास किया।इन ग्रामीण क्षेत्रों के फीडरों के आपूर्ति ठप होने से लगभग सैकड़ों गांवों में अंधेरा रहा जिसके कारण क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।विद्युत आपूर्ति ठप होने से जहां व्यवसाई वर्ग परेशान है वहीं लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए परेशान दिखे।तमाम उपभोक्ताओं को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।लोगों को पेयजल की दिक्कत के साथ रात्रि भर मच्छरों के प्रकोपों से जूझना पड़ा।सबसे अधिक परेशानी गृहणियों को उठानी पड़ी जिन्हे रसोई कार्य हेतु पानी के लिए घरों से दूर जाकर हैण्ड पंपों से लेना पड़ा।

error: Content is protected !!