बलरामपुर: प्रतिबंधित जंगली खैर की 18 बोटा लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार

बलरामपुर (हि.स.)। जनपद के कोतवाली जरवा पुलिस ने नेपाल सीमा से सटे जंगल में छिपा कर रखी गई अवैध कटान की 18 बोटा जंगली खैर की प्रतिबंधित लकड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत तकरीबन दो लाख रुपये बताई जा रही है।

थाना कोतवाली जरवा जनपद के चौकी बघेलखंड प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र उदईपुर वन बीट के पास से जंगल में छुपा कर रखी गई लकड़ी के साथ दो लोग जगराम पुत्र सुकई निवासी बघेलखंड, जग प्रसाद पुत्र राममिलन निवासी रनियापुर थाना को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!