बलरामपुर : तुलसीपुर को मिला प्रदेश सरकार का दिवाली तोहफा, जल निकासी के लिए धनराशि जारी

बलरामपुर(हि.स.)।जल निकासी की समस्या से जूझ रहे तुलसीपुर को दीपावली पर प्रदेश सरकार द्वारा बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश सरकार ने धन स्वीकृत करते हुए प्रथम किस्त जारी कर दी है। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल की मांग पर सीवरेज एवं जलनिकासी के लिए 138.58लाख रुपये नगर विकास शहरी समग्र विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं।

विधायक ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त धनराशि से जल निकासी के लिए 30 नाला निर्माण तुलसीपुर में होगा जिसके लिए विभाग द्वारा प्रथम किस्त की धनराशि 34.65लाख भी विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। जिससे नगर को जल निकासी की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि जल निकासी की व्यवस्था सही न होने से तुलसीपुर के कई हिस्सों में पानी भरा रहता है। बरसात के दिनों में स्थिति दयनीय हो जाती है लोगों के घरों में बरसात व नाली का दूषित पानी प्रवेश कर जाता है। यहां तक की जलभराव होने से कई दिनों तक लाइट भी काटने पड़ते हैं। जल निकासी को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा लगातार मांगकी जा रही थी। सूचना मिलते ही स्वयंसेवी संगठनों ने प्रसन्नता जताई है।

error: Content is protected !!