बलरामपुर :डीएम और एसपी ने लगाए पौधे, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील

रोहित गुप्ता
बलरामपुर। जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम-एसपी ने पौधारोपण किया।
बलरामपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ पर्यावरण संरक्षण पहल के तहत डीएम महेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा चीनी मील परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए किया जागरूक।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ. महेन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा मिशन लाइफ पर्यावरण संरक्षण पहल के तहत पौधारोपण और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कूड़े का निस्तारण गीले व सूखे अलग-अलग कूड़ेदान के माध्यम से करने और हरे पौधे लगाने हेतु आम-जन को प्रेरित किया गया।
डीएम ने संदेश देते हुए विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य समस्त आम-जनों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना और उनका संरक्षण करना है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव मौर्य और क्षेत्राधिकारी लाइन राधारमण सिंह पुलिस सुरक्षा समिति के सदस्य व अन्य सभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसी तरह विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में केशव कुमार की पत्नी और वामा सारथी की अध्यक्षा ट्विंकल झा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया । उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कूड़े का निस्तारण गीले व सूखे अलग-अलग कूड़ेदान के माध्यम से करने और हरे पौधे लगाने हेतु पुलिस परिवार को प्रेरित किया गया।
संस्था की अध्यक्ष द्वारा संदेश व्यक्त करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य समस्त आम-जनों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना तथा उनका संरक्षण करना है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन राधारमण सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात ज्योतिश्री, कार्यवाहक डीएफओ एमबी सिंह बलरामपुर, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!