बलरामपुर :इबादत के लिए मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजाया गया

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
क्षेत्र में रमजान की तैयारी मुकम्मल कर ली ग‌ई है। इबादत के लिए मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंग रोगन कर रोशनी के लिए इलेक्ट्रानिक कुमकुमी झालरों को लगाया गया है। चांद का दीदार करके गुरूवार को इशा के बाद तराबीह की नमाज से मस्जिदें गुलजार रहे।रमजान के मुकद्दश महीने का पहला रोजा शुक्रवार को शुरू हो रहा है।इस बाबरकत महीने की अजमत को हासिल करने के लिए मुस्लिमों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है जहां नौजवानों ,बुजुर्गों व महिलाओं ने अल्लाह की इबादत के लिए तैयारी कर ली हैं वही बच्चों का हुजूम बढ़ चढ़ कर रमजान शरीफ के चांद का दीदार करने के लिए उत्सुक दिखे।
रमजान की सेहरी व इफ्तारी के लिए बाजारों में सेंव‌ईं तथा विभिन्न तरह के खजूर व फलों की दुकाने सज ग‌ई हैं।

error: Content is protected !!