बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला

नई दिल्ली(हि.स.)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 328.35 अंक की तेजी के साथ 60 हजार,248.04 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 104 अंक बढ़कर 17 हजार ,977.60 पर खुला।

सेंसेक्स के 30 में से अधिकांश शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और आईटी शेयरों में देखी जा रही है। साथ ही निफ्टी के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा तेजी मेटल और आईटी के शेयर में देखी जा रही है। वहीं, फाइनेंशियल सर्विस और रियल्टी इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी के करीब की तेजी है।

बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 433.13 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 59 हजार ,919.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 143.60 अंक यानी 0.8 फीसदी लुढ़कर 17 हजार ,873.60 के स्तर पर आ गया।

error: Content is protected !!