बच्चों का रखें विशेष ख्याल : डा. ओमकार यादव

लखनऊ (हि.स.)। बदलते मौसम में बच्चे भी वायरल फीवर के शिकार हो रहे हैं। इन दिनों ठंड भी धीरे-धीरे बढ़ रही है, इसलिए बच्चों में सर्दी-जुकाम की समस्या भी हो रही है। इसके अलावा डेंगू व चिकनगुनिया का भी प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इन दिनों जरा सी लापरवाही बच्चों पर भारी पड़ सकती है।

बलरामपुर अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. ओमकार यादव ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इन दिनों बाल रोग विभाग की ओपीडी में आने वाले अधिकाशं बच्चे सर्दी जुकाम व वायरल फीवर से पीड़ित होते हैं।

डा. ओमकार ने बताया कि इन दिनों बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसलिए बच्चों को बाहर की चीजें बिल्कुल न खिलाएं। बच्चों को जंक फूड की जगह हरी सब्जी, फल, दूध व दही खिलाएं।

डा. ओमकार ने कहा कि इन दिनों मच्छरों का प्रकोप अधिक है इसलिए बच्चों को हमेशा पूरी बांह का कपड़ा पहनाएं। बच्चों को इन दिनों रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पिलायें। सुबह बच्चों को शहद चटायें। शहद के सेवन से बच्चों को खांसी भी नहीं आयेगी और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।

बृजनन्दन

error: Content is protected !!