बगदाद में आत्मघाती हमला, 20 से अधिक की मौत

इंटरनेशनल डेस्क

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हस हादसे को अंजाम देने वाले दो लोग थे। इनमें से एक ने पहले बीमार होने का नाटक कर लोगों को अपने पास बुलाया और भीड़ जमा होने पर खुद को उड़ा दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोग जब अचानक हुए इस ब्लास्ट की जगह पहुंचे हमलावर के दूसरे साथी ने विस्फोट को अंजाम दिया। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इराक के सिविल डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि 28 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 जख्मी हैं। बगदाद के तायारान स्क्वायर में विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी। फिलहाल इस हमले की जिम्मेवारी किसी ने नहीं ली है। राजधानी में विस्फोट की घटनाएं काफी कम होती है। इससे पहले बगदाद में 2017 की जनवरी में हमला हुआ था तब तायारन स्क्वैयर पर 27 लोगों की मौत हुई थी। तीन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सेंट्रल बगदाद के कमर्शियल सेंटर में दो धमाके हुए। इराकी स्टेट टेलीविजन ने बताया कि यह आत्मघाती विस्फोट है। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि बगदाद के व्यस्त कमर्शियल इलाके में इस साल का यह पहला हमला है। बता दें कि इराक में इन दिनों राजनीतिक तनाव है और यहां अक्टूबर में चुनावों का आयोजन होना है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो वर्षों में यह पहला आत्मघाती हमला है। उनके अनुसार इस घटना को अंजाम देने वाले 2 हमलावर थेे। पहला हमलावर मार्केट में बीमार होने का बहाना कर घुसा और मदद मांग रहा था। दूसरा हमलावर मोटरबाइक पर आया था। 2005 से 2007 में डबल विस्फोट सामान्य बात थी।

यह भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन की शामत लाएगी वाइट हाउस में बिडेन की आमद

error: Content is protected !!