बकरीद पर सामूहिक रुप से नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, अधिकारी तय करेंगे बाजार

कानपुर। बकरीद के पर्व पर सड़क पर जगह-जगह जानवरों के बाजार नहीं लगेंगे और सामूहिक रुप से नमाज भी नहीं पढ़ी जाएगी। डीएम के साथ हुई बैठक में तय किया गया कि मजिस्ट्रेट और सीओ जगहों का निरीक्षण कर उन पर जब अंतिम मुहर लगाएंगे, तब वहां पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जानवरों की बिक्री की जाएगी। 

बकरीद की तैयारियों को लेकर रविवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि कोरोना प्रोटोकॉल का हर हालत में पालन किया जाएगा। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि कहीं भी खुले में कुर्बानी नहीं होगी। बंद स्थानों पर पूरी व्यवस्था के साथ निर्धारित स्थान और परंपरागत तरीकों से कुर्बानी की जाएगी। इसके अलावा किसी सूरत में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होगी। जगह-जगह सड़क पर लगने वाले जानवरों के बाजार भी नहीं लगेंगे। जो जगह तय की जाएगी, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का प्रयोग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम अफसरों को बकरीद से पहले मुस्लिम क्षेत्रों में सफाई कराने के साथ ही कूड़ा अड्डों पर कंटेनर आदि रखवाने को कहा गया। यहां पर कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

error: Content is protected !!