फिरोजाबाद के 67 स्थानों पर लगे आरोग्य मेले, 4180 मरीजों का किया गया इलाज

फिरोजाबाद (हि.स.)। जनपद में रविवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 67 प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 4180 मरीजों को उपचार प्रदान किया गया। जिनमें 1651 पुरूष व 1701 महिलाये एवं 828 बच्चे शामिल है।

फिरोजाबाद के सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सिंगेमई अरांव पर आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। फिरोजाबाद के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रामनगर पर सदर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नगला किला पर शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, जसराना के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कौरारा व कुशियारी पर जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, टूण्डला स्वास्थ केन्द्र चूल्हावली पर टूण्डला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने आरोग्य मेले का उद्घाटन किया।

आरोग्य मेले में स्वास्थ्य विभाग एवं बाल पुष्टाहार विभाग की ओर से लगाये गये स्टॉलों का का जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारीए एएनएमए आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में आरोग्य मेलों के बारे में सभी लोगों को जानकारी दें। इससे अधिक से अधिक जनता प्रत्येक रविवार को लगने वाले इन आरोग्य मेलों में आकर अपनी बीमारियों का निशुल्क इलाज कराकर लाभान्वित हो।

मेलों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस, पल्स आक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था के साथ ही कोविड हेल्पडेस्क भी लगाई गई।

error: Content is protected !!