फिरोजाबाद-किसानों को सीधे मिले पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ – डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कृषि से जुडे सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह पूरे मनोयोग से लगे जिससे इसका लाभ सीधे किसानों एवं समूहों तथा सूक्ष्म उद्यमियों को मिल सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आत्म निर्भर भारत के अन्तर्गत प्रारम्भ की गयी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सराहना करते हुये बताया कि योजनान्तर्गत भारत सरकार के द्वारा देश में 2 लाख सूक्ष्म उद्यमों को लाभान्वित कर लगभग 9 लाख कुशल व अर्ध-कुशल रोजगार उत्पन्न किये जायेंगे। जिसमें 10 हजार करोड का परिव्यय का लक्ष्य निर्धारित किया है एवं उत्तर प्रदेश के लिए 37805 तथा जनपद हेतु 200 सूक्ष्म उद्यमों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की इस योजना को ओ0डी0ओ0पी0 की अवधारणा के तहत ही इनपुट की खरीद, सामान्य सेवाओं का लाभ लेने तथा उत्पादों के विपणन के सन्दर्भ में लाभ प्राप्त करने का अवसर दिया जायेगा।
जिला उद्यान अधिकारी विनय कुमार यादव ने बताया कि इस योजनान्तर्गत पूर्व से स्थापित वह इकाईयाॅ पात्र होंगी, जिनमें 10 से कम कार्मिक कार्यरत हैं, उनका सालाना टर्न ओवर न्यूनतम 5 लाख तथा अधिकतम एक करोड़ तक हो। इकाई का स्वामित्व ही आवेदक हो, उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है व उसकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा-8 उत्तीर्ण हो। उन्होंने कहा कि एक परिवार का केवल एक ही व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र होगा। उन्होने यह भी बताया कि अपने उद्यम का उन्नयन करने के इच्छुक व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण के पात्र उद्यमी, जिसकी अधिकतम लागत 10 लाख प्रति उद्यम हो, उनको लागत का 35 प्रतिशत पर क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा। योजना में एफ0पी0ओ0, स्वयं सहायता समूहों एवं को-आपरेटिव को 35 प्रतिशत के्रडिट लिंक्ड अनुदान सहित सम्पूर्ण मूल्य से श्रंखला समेत पूॅजी निवेश हेतु सहायता प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संचालित योजनाओं के लाभान्वित किसानों, समूहों एवं उद्यमियों को लाभान्वित किये जाने हेतु सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। 
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, जिला उद्यान अधिकारी विनय कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पाण्डेय, मत्स्य अधिकारी किशन शर्मा, जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड डा0 पुनीत कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रभंजन शुक्ला, उप कृषि निदेशक हंसराज एवं कृषक राहुल यादव, उदय प्रताप, राजेश प्रताप, राज कुमार सहित अन्य किसान उपस्थित रहें

error: Content is protected !!