फतेहपुर : गंगा में डूबकर दो दोस्तों की मौत

फतेहपुर । जिले में सावन के पहले सोमवार को नहाने आए तीन दोस्त गंगा नदी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने युवकों को डूबते देख नदी में छलांग लगा दी। काफी देर मशक्कत करने के बाद भी एक युवक को ही बचाया जा सका। जबकि दो अन्य युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस गोताखोरों की मद्द से दोनों शव की तलाश कर रही है। नदी में जाल डालकर शव की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर घाट की है। तीन दोस्त सावन के पहले सोमवार पर गंगा में नहाने आदमपुर घाट आए थे। नहाते समय वो गहरे पानी में उतर गए। गहराई में जाने से वो डूबने लगे। इस बीच घाट पर मौजूद लोगों ने उनको डूबते देख लिया। लोगों ने दोस्तों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। लेकिन, जब तक वो युवकों के पास पहुंचते पानी के बहाव के चलते दूर हो गए। इस बीच लोगों ने काफी देर उनको बचाने के लिए मशक्कत की, पर वो केवल एक युवक को ही बचा सके। दो अन्य युवकों की डूबकर मौत हो गई। एसडीएम सदर प्रमोद झा ने बताया कि, तीन युवक गंगा नदी में नहाने आए थे। इस बीच गहरे पानी में जाने से संजय पुत्र राम बहादुर (24) निवासी अल्लीपुर मलवां व नितेश पुत्र भैयालाल (23) निवासी जगलयपुर थाना मलवां की डूबने से मौत हो गई। वहीं, एक युवक को गोताखोरों की मद्द से डूबने से बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि, गंगा नदी में डूबे दोनों युवकों के शव का निकलने के लिए गोताखोरों की टीम लगी है।

error: Content is protected !!