प्रशिक्षण के साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर देंगे आईटीआई संस्थान

लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश के आईटीआई संस्थान सिर्फ प्रशिक्षण ही नहीं, विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर भी विशेष ध्यान देने लगे हैं। आने वाले दिनों में इसे पूर्णतया रोजगार परक बना दिया जाएगा, ताकि वहां से निकलने वाले युवाओं को तुरंत नौकरी मिल सके। इसके लिए शासनदेश जारी कर दिया गया है। अब आईटीआई के साथ ही स्किल डेवलेपमेंट के रूप में विकसित किया जाएगा। शासन स्तर से आदेश जारी किया गया है कि समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन बाजार मांग, उद्यमिता विकास और रोजगार प्राप्ति के दृष्टिगत किया जाय। बाजार मांग में परिवर्तन होते ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों के पाठ्यक्रमों में यथा आवश्यक संशोधन किया जाय।

प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा की तरफ से निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवा योजन को जारी पत्र में कहा गया है कि राजकीय आईटीआई को उद्योगों से जोड़ा जाय। इसके साथ ही निजी क्षेत्र की आईटीआई को भी बदलते हुए युग की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहभागी एवं उपयोगी बनाया जाय। राजकीय आईटीआई से प्रमाणित अभ्यर्थियों के सेवायोजन के लिए कैम्पस प्लेसमेंट की स्वचालित प्रणाली को विकसित किया जाय। स्कूली शिक्षा छोड़ चुके युवाओं एवं महिलाओं को अल्पकालीन प्रशिक्षण, कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाय, जिससे री स्किलिंग एवं अप स्किलिंग हो सके। आईटीआई को भविष्य में आईटीआई कम स्किल डेवलेपमेंट सेंटर के रूप में विकसित किया जाय। इसके साथ ही प्रकृति के कौशलों में महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ाने तथा उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति पर विशेष ध्यान देने की बात की गयी है। आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिये जाने, उद्यमिता एवं स्टार्टअप स्थापित करने जैसी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

उपेन्द्र

error: Content is protected !!