पूर्व राष्ट्रपति की हालत अब भी बनी हुई है गंभीर

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मेडिकल स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी के वाइटल पैरामीटर स्टेबल हैं लेकिन वो अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया है। दिल्ली में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं और उनके प्रमुख अंग अभी भी स्थिर बने हुए हैं।
इससे पहले रविवार को भी प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई बदलाव नहीं देखा गया। अस्पताल ने कहा था कि मुखर्जी कोमा में हैं। 84 साल के प्रणब मुखर्जी इसी 10 अगस्त को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद हुई जांच में पाया गया कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का है। उसे निकालने के लिए सेना के अस्पताल में ब्रेन सर्जरी भी हुई। उसके बाद से ही वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। हालांकि, उनके बेटे और पूर्व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने रविवार को कहा कि उनके पिता पिछले दिनों की तुलना में बहुत बेहतर और हैं। मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और वे उपचार के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

error: Content is protected !!