पुलिस लाइन में देह व्यापार का मामला फर्जी, एसपी ने वायरल पत्र पर दिया जांच का आदेश

सोनभद्र (हि.स.)। पुलिस लाइन में दो पुलिसकर्मियों की पत्नियों के देह व्यापार करने के आरोप पत्र ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मामले को फर्जी बताते हुए पत्र भेजने वाले अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

एसपी के मुताबिक जिले में तैनात 17 पुलिस कर्मियों के नाम से एक पत्र के माध्यम से यह आरोप लगाया गया कि जिले में ही तैनात पुलिस कर्मियों की पत्नियां पुलिस लाइन में देह व्यापार के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा चला रही हैं। इस मामले की कुछ महीने पूर्व भी शिकायत मिली थी। जब इसकी जांच कराई गई तो मामला फर्जी पाया गया। फिर किसी ने फर्जी तरीके से 17 पुलिस कर्मियों के नाम से फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ पत्र डीजीपी, डीआईजी आदि उच्चाधिकारियों को भेजने का वायरल किया है। जबकि जिन 17 पुलिस कर्मियों के नाम से पत्र भेजने का मामला है, उनका कहना है कि यह हम लोगों के नाम से फर्जी तरीके से पत्र तैयार किया गया है। इसमें हम लोगों का हस्ताक्षर भी नहीं है। पुलिस कर्मियों ने मामले को लेकर पत्र भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी ने पुरे मामले के जांच का आदेश दिए हैं।

पीयूष

error: Content is protected !!