पुलिस की हुई लुटेरों से मुठभेड़, शातिर लुटेरा व शरणदाता गिरफ्तार, दो फरार

फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस की बुधवार की रात लुटेरों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने लुटेरे के एक शरणदाता को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 20 दिन पूर्व लूटी हुई स्कूटी व मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने  गुरूवार को इसका खुलासा कर लुटेरे व उसके शरणदाता को जेल भेजा है। 

एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 24 अगस्त की रात्रि थाना टूण्डला क्षेत्र के नगला गोला चैराहा के समीप कुछ लुटेरों ने सिर में डंड़ा प्रहार कर स्कूटी को लूट लिया था। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस खुलासे के लिये पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। बुधवार की रात्रि टूण्डला पुलिस की बदमाशों से सिकरारी बम्वा के पास मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। जवकि उसके दो साथी भाग गये। 
उन्होंने पकड़े गये लुटेरें का नाम सागर उर्फ लुक्का उर्फ धर्मेंद्र कुमार पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम भरसैन थाना कोतवाली जिला ओरैया हाल पता गांव गिजरौली कोतवाली हाथरस, जिला हाथरस बताया है। गिरफ्तार लुटेरे के कब्जे से 24 अगस्त की रात्रि लूटी हुई एक्टिवा गाड़ी, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। उन्होंने इसके फरार साथियों के नाम लालू उर्फ राजू उर्फ राज पुत्र दीवान सिंह निवासी हाथरस व भानू उर्फ धर्मेंद्र कुमार निवासी शहजादपुर कोतवाली हाथरस बताये है। 
एसपी सिटी ने बताया कि शरण देने वाले थाना रामगढ़ क्षेत्र के मौहल्ला नगला मिर्जा सम्राट नगर सैलई निवासी राहुल पुत्र विजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है क्योंकि राहुल घटना के बाद लुटेरे राहुल के यहां रूके थे। उन्होंने बताया कि फरार लुटेरों की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!