पीड़ितों और किसानों के लिए एक नहीं सौ लाठी खाने को तैयार हूं : जयंत

 मुजफ्फरनगर ( हि.स.)। चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत के समर्थन में समस्त विपक्ष के साथ पूरी जाट बिरादरी एक मंच पर आयी । जयंत ने कहा कि वह पीड़ितों व किसानों के लिए एक नही सौ लाठी खाने को तैयार हैं। इस सरकार की तानाशाही व दमनकारी नीतियों का जवाब जनता देगी। जयंत ने युवाओं से आह्वान किया कि अब बहुत हो चुका घर वापिस लौट आओ और 12 को मथुरा चलने का न्यौता दी दे दिया। मुजफ्फरनगर में जीआईसी के मैदान में हाथरस में रालोद महासचिव जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर एकजुट हुई जाट बिरादरी और विपक्षी दलों ने रालोद की लोकतंत्र बचाओ रैली में अपनी ताकत दिखाई। प्रशासन की चेतावनी को धता बताकर रैली में हजारों की संख्या में किसान, रालोद और विपक्षी दलों के कार्यकर्ता जुटे। प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी लेकिन रैली करने पर अड़े रालोद और विपक्षी दलों ने प्रशासन की चेतावनी को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। दोपहर तीन बजे तक रैली में हजारों की संख्या में भीड़ जुट चुकी थी और लोगों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा था। वहीं भारी भीड़ देख प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए थे। भारी पुलिस का जमावड़ा भीड़ के सामने बेबस नजर आ रहा था। हाथरस कांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया था। इससे आहत जयंत चौधरी ने ट्वीट कर उसी दिन प्रदेश सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी थी कि ‘मिलते हैं 08 तारीख को मुजफ्फरनगर में’ जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज को रालोद ने जाट अस्मिता और मान सम्मान से जोड़ते हुए बाकी बिरादरियों और विपक्षी नेताओं को भी एकजुट कर ​लिया। जयंत के समर्थन में ही बालियान खाप और भाकियू मुखिया नरेश टिकैत के आवास पर जाटों की सभी खाप के मुखिया एकजुट हुए थे। इस बैठक में भी जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसे जाटों के मान सम्मान की लड़ाई बताया गया था। इसके बाद सभी ने एक सुर में आठ अक्टूबर यानि आज होने वाली रैली में ताकत दिखाने का आह्वान किया था। इसी आह्वान पर मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड पर सुबह से ही लोगों का रेला जुटना शुरू हो गया था।हालांकि प्रशासन ने रैली को टालने का पूरा प्रयास किया, कोरोना में भीड़ जुटने की बात कहते हुए रैली की परमिशन भी रद् कर दी गई है। हालांकि इससे रैली के आयोजकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और धीरे धीरे रैली स्थल पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। दोपहर के दो बजते बजते हजारों की संख्या में लोग रैली स्थल पर जमा हो गए। रैली में शामिल होने के लिए जयंत चौधरी कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और कांग्रेस नेता इमरान मसूद के साथ एक ही गाड़ी में सवार होकर आयोजन स्थल पर पहुंचे। सपा नेता अतुल प्रधान, पूर्व सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव, इनेलो के हरियाणा प्रधान अभय सिंह चौटाला सहित पूरे विपक्ष के अधिकांश नेता भी पहुंचे। सभी ने रैली को सम्बोधित भी किया और सभी को एक जुट रहने का आह्वान भी किया।  जयंत चौधरी ने सभी लोगों को इस परीक्षा की घड़ी एक जुट होने पर आभार व्यक्त किया और युवाओं से आवाह्न करते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका घर वापिस आ जाओ और 12 तारीख को मथुरा पहुंचने का न्यौता भी दे दिया।  रैली पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम करते हुए मंडलायुक्त व डीआईजी समेत सभी बड़े अफसर नगर में मौजूद रहे और इस रैली के लिए दस कंपनी पीएसी और कई जिलों का फोर्स लगाया गया है। मगर पूरी फोर्स भीड़ के सामने बेबस सी दिखाई दी। 

error: Content is protected !!