पत्रकार हत्याकांड में विजय नगर थाना प्रभारी निलंबित

गाजियाबाद(एजेंसी)। पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड में  विजय नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार पर भी शुक्रवार को गाज गिर गयी, उन्हें निलंबित कर दिया गया। पत्रकार की भांजी से छेड़छाड़ के मामले में थाना स्तर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई थी। जांच में लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज के बाद थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा हत्याकांड की तफ्तीश भी थाना विजय नगर से हटाकर कोतवाली ट्रांसफर कर दी गयी है।
विक्रम मर्डर केस में पुलिस की भूमिका पर पहले दिन सेही गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मामला तूल पकड़ने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हत्याकांड की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी थी। एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष ने विवाद उत्पन्न होने के बाद से लेकर आखिर तक न मामले पर गौर किया और न किसी तरह की निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। ड्यूटी के प्रति लापरवाही उजागर होने को लेकर थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। चौकी इंचार्ज को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। हत्याकांड की विवेचना भी कोतवाली गाजियाबाद प्रभारी को सौंप दी गयी है। इसके अलावा एसएसपी ने थाना प्रभारी सिहानी गेट दिलीप बिष्ट के साथ कई चौकी इंचार्जों को भी लाइन हाजिर कर दिया है। लाइन हाजिर की करवाई में चिरौड़ी और मोरटा चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी देवेंद्र बिष्ट को विजयनगर थाना प्रभारी बनाया गया एवं गैर जनपद से आए इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा को थानाध्यक्ष सिहानी गेट बनाया गया है 

error: Content is protected !!