पटरी फुटपाथ व्यापारी वैदिक परम्परा का हिस्सा : पर्यटन मंत्री

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ प्रदेश के हर पात्र तक पहुंचना लक्ष्य

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के फुटपाथ पथ विक्रेताओं के पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से वार्ता की। कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों में ठेला, फेरी पटरी व्यवसायी व सभी पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मिले। क्योंकि ये व्यापारी वैदिक परम्परा का हिस्सा हैं। डॉ. तिवारी ने कहा यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि फेरी, पटरी ठेला व्यवसायी को लघु व्यापारी की श्रेणी में रखते हुए उनके लिए विशेष पैकेज बनाकर, राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के व्यापार का जिक्र पौराणिक काल में भी किया गया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान का जिक्र करते हुए बताया कि इस अभियान की प्रथम कड़ी फेरी-पटरी व्यापारियों से शुरू होती है। जिस सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान फेरी-पटरी विक्रेताओं द्वारा स्वदेशी उत्पादनों का क्रय प्रधानमंत्री मोदी के वोकल टू लोकल अभियान का स्वरुप है, इस कार्य हेतु उन्होंने सभी पटरी फुटपाथ व्यापारियों का आभार जताया। 
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र जनों तक पहुचाने में मदद करें। मोदी सरकार व योगी सरकार इन व्यापारियों के उद्धार के लिए निरंतर कार्य कर रही। ’साथी हाथ बढ़ाना के भाव’ को जागृत करते हुए डॉ. तिवारी ने समस्त व्यापारियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान को और सशक्त करने का आग्रह किया। पर्यटन मंत्री ने प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर जिलों में कोरोना महामारी के नाम पर पुलिस नगर निगम प्रशासन द्वारा उत्पीड़न के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री से वार्ता कर पूरी जानकारी से अवगत कराने का आश्वासन दिया। 

error: Content is protected !!