नए संगठन से जुड़े गोण्डा के अनुदेशक, स्वदेश को मिली जिम्मेदारी

संवाददाता

गोण्डा। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला, खेल, कंप्यूटर शिक्षा आदि विषयों के शिक्षण कार्य के लिए तैनात जिले के अनुदेशकों ने संगठन परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन की जिला इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह की निष्क्रियता को देखते हुए वर्तमान समय में लगातार संघर्ष कर रहे पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल का समर्थन किया है। इसके बाद संगठन की ऑनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी अनुदेशकों की सहमति से जिलाध्यक्ष के पद पर कार्यरत स्वदेश कुमार मिश्र को यहां भी मनोनीत करते हुए निर्देशित किया है कि लॉकडाउन की समाप्ति पर बैठक कर जनपद की कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश को सूचित किया जाए। स्वदेश कुमार मिश्र ने संगठन की नीतियों एवं कार्यक्रमों को प्रत्येक अनुदेशकों तक पहुंचाने तथा अनुदेशकों की सहायता एवं संघर्ष में सदैव तत्परता के साथ अग्रणी भूमिका निभाने की शपथ ली। ऑनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल, जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार मिश्र, महामंत्री अशोक कुमार वर्मा, कनिक राम जयसवाल, श्रवण कुमार वर्मा, पन्ना लाल यादव, दीपक मौर्य, आशुतोष कुमार पांडेय, अभिषेक सिंह, राजेश जायसवाल आदि ने प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!