देश में कोरोना मरीजों की संख्या 54.87 लाख के पार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 54.87 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार 961 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 54, 87, 581 हो गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,130 लोगों की मौत हुई है और अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या 87,882 पहुंच गई है।
सोमवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 10,03,299 एक्टिव मरीज हैं। राहतभरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 43,96,399 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 80.11 प्रतिशत हो गया है। 
24 घंटे में 7 लाख से अधिक टेस्ट:कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 7,31,534 सैंपल की जांच की गई। साथ ही देश में अबतक 6,43,92,594 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

error: Content is protected !!