दिल्ली से बिहार जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 30 यात्री घायल

इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि बुधवार देर रात थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 45 यात्रियों को पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला। हादसे में घायल 30 यात्रियों को इलाज के एम्बुलेंस के जरिये सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया, जहां पर मामूली घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया। शेष 16 गम्भीर रूप से घायल यात्री सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती है। 
 उन्होंने बताया कि यह हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 132 किलोमीटर पर ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटने के कारण हुआ है। 

error: Content is protected !!