दिल्ली के अंदर अब तक हुए 25 लाख से ज्यादा कोरोना के टेस्ट : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली(हि.स.) । दिल्ली में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं आए दिन नए मामलों और मौत के आंकड़ों में बढ़ोंतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में कल (गत रविवार) कोरोना के 3812 नए मामले सामने आए। 52405 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। 
उन्होंने कहा कि हमारी कल की पॉजिटिविटी दर 7.27 थी और 10 दिन की मृत्यु दर 0.77 है। अब तक कुल मृत्यु दर 2.02 है। दिल्ली के अंदर अब तक 25 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। 
दिल्ली सरकार की रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 246711 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3812 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 37 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4982 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3742 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 209632 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 32097 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 2555007 लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं पिछले 24 घण्टे 52405 लोगों की जांच हुई है। अबतक 1872 जोखिम क्षेत्र बनाए गए है वहीं 18910 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 
 

error: Content is protected !!