दिल्ली और वाराणसी के बीच सप्ताह में तीन दिन चलेगी विशेष रेलगाड़ी

मुरादाबाद (हि.स.)। दिल्ली और वाराणसी रेलवे रूट पर अतिरिक्त भीड़भाड़ के चलते विशेष रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा। दिल्ली और वाराणसी रेलवे रूट पर सप्ताह में तीन दिन विशेष रेलगाड़ी का संचालन होने यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04080 नई दिल्ली-वाराणसी विशेष रेलगाड़ी 03 से 30 जून के बीच प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09 बजकर 45 मिनट बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेल गाड़ी संख्या 04079 वाराणसी-नई दिल्ली विशेष रेलगाड़ी 04 जून से 01 जुलाई के बीच हर मंगलवार, शनिवार और रविवार को वाराणसी से शाम 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वातानुकूलित शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

निमित जायसवाल/पवन

error: Content is protected !!