तीन जनवरी से चलेगी छपरा-वाराणासी इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेनें

छपरा (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से वाराणसी सिटी के बीच इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की घोषणा रेलवे प्रशासन ने की है। इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी – छपरा दैनिक 03 जनवरी से अगले आदेश तक चलाई जायेगी । 05111 छपरा – वाराणसी सिटी प्रतिदिन छपरा से 03.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 04.03 बजे, चिलकहर से 05.17 बजे, रसड़ा से 05.34 बजे, रतनपुरा से 05.52 बजे, इन्दारा से 06.11 बजे, मऊ से 06.30 बजे, दुल्लहपुर से 06.54 बजे, जखनिया से 07.15 बजे, सादात से 07.39 बजे तथा औड़िहार से 08.03 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 09.00 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05112 वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक 03 जनवरी से अगले आदेष तक चलाई जायेगी । 05112 वाराणसी सिटी-छपरा प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 18.25 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 18.55 बजे, सादात से 19.18 बजे, जखनिया से 19.35 बजे, दुल्लहपुर से 19.48 बजे, मऊ से 20.20 बजे, इन्दारा से 20.31 बजे, रतनपुरा से 20.50 बजे, रसड़ा से 21.07 बजे, चिलकहर से 21.23 बजे तथा सुरेमनपुर से 23.00 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

error: Content is protected !!