डीपीआरओ का निर्देश-गोशाला की कमियां दूर करें

संवाददाता

श्रावस्ती। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन ने ग्राम पंचायत घोघवा कला में स्थापित गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों के चारे भूसे की व्यवस्था परखी और संचालक को निर्देश दिया कि गायों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने साफ सफाई का भी निरीक्षण करते हुए कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं होना जरूरी है। साफ सफाई और चारे भूसे की कमी होनी पर संबंधित जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ ने घोघवाकला गांव में भी विकास कार्यों और साफ सफाई का जायजा लिया। डीपीआरओ की जांच के दौरान 350 गाएं पाई गईं। उन्होंने गोशाला की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। डीपीआरओ ने कहा कि प्राचीन काल से ही गायों का महत्व है। गाएं भारतीय समाज की अर्थव्यवस्था का प्रमुख साधन रहीं हैं। इसलिए उन्हें गोमाता कहा गया है। गाय की सेवा करना पुण्य का कार्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को गायों के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।

error: Content is protected !!