डीजीपी ने पुलिस लाइन मेस को अत्याधुनिक बनाने के दिए निर्देश

कानपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ.आर.के. विश्वकर्मा ने गुरुवार को कानपुर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के लिए बनी मेस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के साथ व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिए।

कानपुर में पहुंचे पुलिस के मुखिया डॉ.आर.के.विश्वकर्मा जनपद के सर्किट हाउस पहुंचे। यहां से निकलकर उनका काफिला पुलिस लाइन पहुंचा। जहां उन्होंने क्वार्टर गार्ड, स्टोर रूम, आर्मरी, सीपीसी कैंटीन, मेस एवं बैरक का निरीक्षण किया।

पुलिस महानिदेशक ने पुलिस कर्मचारियों के मेस में सुधार लाने के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने का निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ विशेष कानून व्यवस्था डीजी प्रशांत कुमार, पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

राम बहादुर/मोहित

error: Content is protected !!