डीएम बहराइच को सम्मानित करेंगी राज्यपाल

रेडक्रास सोसाइटी बहराइच को मिला प्रदेश में दूसरा स्थान

संवाददाता

बहराइच। रेडक्रास सोसाइटी के जनपद शाखा के अध्यक्ष व जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को राजभवन में आयोजित रेडक्रास सोसाइटी की प्रदेश स्तरीय वार्षिक बैठक में राज्यपाल ने इस आशय की घोषणा की। रेडक्रॉस शाखा के सचिव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक में प्रदेश के सभी जिला शाखाओं द्वारा संचालित की गई गतिविधियों की समीक्षा की गयी। इनमें मुख्यतः सदस्यता अभियान, रक्तदान, बाढ़ राहत कैंप, गरीब परिवारों के साथ त्योहारों की खुशियां बांटने आदि मामलों में जनपद पीलीभीत प्रथम और बहराइच दूसरे स्थान पर रहा। जिला चेयरमैन सरदार सरजीत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देशन पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के स्थापना दिवस 8 मई से 8 जून तक एक माह का विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया था। इसके तहत जनपद में 322 आजीवन सदस्य व 1700 आजीवन सहयोगी सदस्य बनाए गए। सदस्यों का 30 फीसदी अंशदान लगभग 2,64,000 रुपए सोसाइटी को भेजा जा चुका है। रेडक्रास के बैनर तले जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 372 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा बाढ़ क्षेत्र में जलमग्न सैकड़ों गांवों में सोसाइटी के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचकर खाद्य सामाग्री वितरित की। दीपावली के अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व सोसाइटी के सदस्यों ने जनपद के सुदूरवर्ती बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों व कुष्ठ आश्रम में खाद्यान्न किट, दवा किट, फल, बिस्किट के साथ दीपावली त्यौहार के लिए गरीब परिवारों को मोमबत्ती, सरसों का तेल दिये, बच्चों के लिए पटाखे तथा मिष्ठान का वितरण किया। साथ ही गांव में सोलर लाइट लगाने के निर्देश भी दिये। जनपद रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा चलायी गईं गतिविधियों में सोसाइटी के आजीवन सदस्य राकेश चंद्र श्रीवास्तव, पुत्तीलाल बाजपेयी, डीडीसी अजय शर्मा, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, व पत्रकार गणों अजय शर्मा, महेंद्र शर्मा, दिवाकर सिंह, फहीम किदवई आदि का सराहनीय सहयोग रहा। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि आम जनमानस की सेवा के लिए रेडक्रास सोसायटी से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोसायटी के सदस्य आगे भी लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और किसी भी प्रकार की आपदा में रेडक्रास सोसायटी द्वारा आम लोगों की सहायता की जाएगी। इस उपलब्धि पर रेडक्रास सोसाइटी की तरफ से डीएम को आज प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!