डीएम की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बैठक सम्पन्न

निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराए कार्यदायी संस्था

संवाददाता

गोण्डा। जनपद में वर्तमान में संचालित मदरसों की सूची उनके विवरण सहित उपलब्ध कराने के साथ ही मदरसों में कार्यरत स्टाफ का विवरण भी उपलब्ध कराया जाय। इसके अलावा जनपद में वक्फ सम्पत्तियों का सम्पूर्ण विवरण, सम्पत्तियों की वर्तमान स्थिति के साथ उपलब्ध कराया जाय। यह निर्देश जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अल्प संख्यक कल्याण विभाग की बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वयं मदरसों की मानीटरिंग करें तथा मदरसों की वर्तमान स्थिति की जांच कराएं। उन्होंने वक्फ सम्पत्तियों का तहसीलवार ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि वक्फ सम्पत्ति की वर्तमान स्थिति क्या है, की डिटेल भी उन्हें सम्पत्तिवार उपलब्ध कराई जाय। इसके साथ ही मदरसों की कुल संख्या, उनकी स्थिति, मदरसों में कार्यरत स्टाफ, वित्तीय सहायता प्राप्त मदरसों का सम्पूर्ण विवरण सहित अन्य विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने एमएसडीपी योजना के तहत निर्माणाणीन कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारी से वार्ता करके तय समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह तथा जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!