टोक्यो : ओलंपिक खेलों के सुरक्षित आयोजन के लिए कठोर नियमों की घोषणा करेगा जापान


टोक्यो । जापान ने ओलंपिक खेलों के सुरक्षित आयोजन के लिए अपने प्रयास और तेज कर दिये हैं। इसी के तहत ही जापान सरकार ने कोरोना वायरस के नये प्रकार के प्रसार को रोकने के लिए और अधिक कठोर कदम उठाने की तैयारी शुरु कर दी है।
एक सरकारी समिति के विशेषज्ञों ने ओलंपिक को देखते हुए आपातकालीन उपायों को प्रारंभिक स्वीकृति प्रदान की है। इसमें अधिक प्रभावित टोक्यो, पश्चिमी जापान में क्योटो और दक्षिणी द्वीप ओकिनावा के लिए कुछ कठोर सुरक्षा आदेश शामिल हैं। जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा सोमवार से लागू होने वाले इस उपायों की घोषणा कर सकते है। यह नये नियम मई की शुरुआत तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि टोक्यो में अभी ज्यादातर लोगों को टीका नहीं लगा है। ओलंपिक खेलों की शुरुआत 23 जुलाई से होगी।

error: Content is protected !!