ज्ञान डेयरी ने कानपुर मेंं लांच किया अपने प्रोडक्ट्स, मस्त मलाई का मजा लेंगे कंपूवासी

— यूपी में 13 सालों से उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है ज्ञान डेयरी
— कानपुर में लांच के दौरान मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने की साझेदारी
कानपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर में पराग डेयरी के सिमटने के बाद कंपूवासी अमूल और नमस्ते इंडिया पर पूरी तरह से निर्भर हो गये थे। ऐसे में गुणवत्ता की प्रतियोगिता भी कहीं न कहीं कमजोर हो रही थी, लेकिन अब पिछले 13 सालों से उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रही ज्ञान डेयरी कानपुर में अपना पर्दापण कर दिया है। कानपुर में ज्ञान डेयरी के प्रोडक्ट्स लांच करते हुए मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि अब कंपूवासी शुद्ध मस्त मलाई का मजा ले सकेंगे।

यूपी में ताज़ा दूध एवं डेयरी प्रोडक्ट्स के तेज़ी से विकसित होते ब्राण्ड ज्ञान डेरी ने कानपुर में प्रवेश कर लिया है। कंपनी के एमडी, जय और अनुज अग्रवाल ने आज एक वेबिनार के दौरान कानपुर में अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च की घोषणा की। अनुज ने कहा कि ताज़े और शुद्ध प्रोडक्ट्स के लिए विख्यात यह ब्राण्ड पिछले 13 सालों से यूपी के उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है। आज ज्ञान डेयरी यूपी का सबसे पसंदीदा डेयरी ब्राण्ड बन चुका है। अपनी टैगलाईन ‘विश्वास से भरा’ के साथ ब्राण्ड अपने वादे ‘शुद्ध और ताज़ा, ज्ञान का वादा’ पर हमेशा खरा उतरता रहा है। कानपुर के बाज़ार में अपने आप को मजबूती से स्थापित करना तथा पूरे यूपी में ताज़े दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स में अग्रणी स्थिति बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है। जय अग्रवाल ने कहा कि कानपुर में प्रवेश करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है, अब शहर के लोग हाइजीनिक तरीकों से पैक किए गए दूध एवं डेयरी प्रोडक्ट्स की सम्पूर्ण रेंज का लाभ उठा सकेंगे। हमें गर्व है कि हम ताज़ा प्रोडक्ट अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं, और उन्हें सर्वश्रेष्ठ एवं शुद्ध प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए प्रयासत हैं। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि ज्ञान के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। कानपुर में लॉन्च के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। यूपी के लोगों के साथ मेरा खास जुड़ाव है और मुझे खुशी है कि ज्ञान कानपुर और यूपी के लोगों की ज़रूरतों को समझता है। हाइजीनिक तरीके से पैक किए गए सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के दूध एवं डेयरी प्रोडक्ट्स के साथ वे भरोसे का दूसरा नाम बन चुके हैं। इसी भरोसे और प्रतिबद्धता के चलते ब्राण्ड उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। ब्राण्ड ने एक उपभोक्ता अभियान के लिए कानपुर के जाने-माने कॉमेडियन अनु अवस्थी तथा विशेष गीत के लिए प्रसिद्ध फाईव पीस पॉप रोक बैण्ड फरीदकोट के साथ भी साझेदारी की है।

error: Content is protected !!