जुगाड़ तकनीक के सहारे गर्भवती महिला को पहुंचाया गया अस्पताल

राज्य डेस्क

दरभंगा। उत्तर बिहार के कई जिलों इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल रही हैं, जिन्हें देखकर ही बाढ़ पीड़ितों के दर्द को समझा जा सकता है। इसी कड़ी में दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड के असराहा में मंगलवार को एक वाकया देखने को मिला। एक गर्भवती महिला को जब दर्द शुरू हुआ तो उसके परिजनों ने जुगाड़ की नाव बनाई और किसी तरह गांव से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के बाद महिला की इलाज किया गया।
दरअसल असराहा गांव बाढ़ की चपेट में है, जिसके कारण गांव के अंदर आने या बाहर जाने में लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान आठ माह की गर्भवती महिला रुखसाना परवीन को अचानक तेज़ दर्द शुरू हो गया। बाढ़ के पानी में घिरे होने के कारण सड़क डूब चुकी थीं, कमर भर से ज्यादा पानी होने के कारण घर से निकलना मुश्किल था। घरवालों ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी से ट्यूब का नाव बनाया उसके ऊपर लकड़ी डालकर गर्भवती महिला और उसकी मां को बिठाया। फिर चार पांच युवक किसी तरह इस जुगाड़ की नाव को ठेलते हुए घर से निकाल कर लाया जिसके बाद ऑटो पर डाल महिला को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी पहुचाया गया, जहां महिला का इलाज़ किया गया।

error: Content is protected !!