जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते 28 और 29 मार्च को

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा  के लिए 02409 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते 28 और 29 मार्च को करेगा। इसके अलावा 02411 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल का संचालन 29 और 30 मार्च किया जाएगा। 
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 02409 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 और 29 मार्च को जयनगर से लखनऊ होते हुए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 28 और 29 मार्च को जयनगर से रात 08 बजे रवाना होकर दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 08 बजे छूटकर लखनऊ होते हुए आनंद विहार टर्मिनस पर रात 10 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह से 02410 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को आनंद विहार से दोपहर 12:30 बजे चलेगी और दूसरे दिन लखनऊ होते हुए गोरखपुर से सुबह 03:20 बजे छूटकर जयनगर रेलवे स्टेशन पर अपराह्न 3:30 बजे पहुंचेगी। 
 उन्होंने बताया कि 02411 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 और 30 मार्च को सीतामढ़ी से सुबह 06 बजे किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 29 और 30 मार्च को सीतामढ़ी से सुबह 06 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से दोपहर 1:10 बजे छूटकर लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन सुबह 05:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। 
इसी तरह से 02412 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 27 और 28 मार्च को आनंद विहार से रात 12:30 बजे प्रस्थान कर लखनऊ होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से दोपहर 2:25 बजे छूटकर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर रात 10 बजे पहुंचेगी।
सीपीआरओ ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों को कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

error: Content is protected !!