छात्रसंघ चुनाव को लेकर आंदोलनरत छात्रों ने चुनाव अधिकारी लापता का लगाया पोस्टर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में जगह-जगह लगा पोस्टर

वाराणसी (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव को लेकर आंदोलनरत छात्रों ने शनिवार को पूरे परिसर में चुनाव अधिकारी लापता का पोस्टर लगा दिया है। परिसर में जगह-जगह छात्रसंघ चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी के लापता का पोस्टर सोशल मीडिया में भी सुर्खियों में है। छात्रों ने पोस्टर में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पीताम्बर दास को ढ़ूंढ़ने पर पांच रुपये का इनाम भी घोषित किया है। छात्रों ने पोस्टर के जरिये कहा है कि हमारे चुनाव अधिकारी वाराणसी से कुछ दिनों से लापता हो गये हैं। काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चल रहा है। छात्रों का आरोप है कि न तो मिलते हैं और न ही चुनाव प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।

काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र जनवरी माह के पहले सप्ताह के अंत से ही आंदोलनरत है। छात्रनेता चुनाव को लेकर हंगामा के साथ चीफ प्राॅक्टर प्रो. अमिता सिंह के वाहन पर पथराव भी कर चुके हैं। चुनाव अधिकारी प्रो. पीतांबर दास ने 7 जनवरी को नामांकन व 17 जनवरी को मतदान कराने का ऐलान किया था। वहीं दीक्षान्त समारोह के बाद विद्यापीठ प्रशासन ने सात जनवरी तक शीतावकाश घोषित कर दिया था। इसके बाद विश्वविद्यालय के खुलने पर छात्रनेता चुनाव की नई तिथि घोषित करने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। जिला प्रशासन की अनुमति के बिना चुनाव की तिथि घोषित करने में चुनाव अधिकारी ने असमर्थता जताई है।

श्रीधर

error: Content is protected !!