चिली ने भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 3-0 से हराया

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय महिला फुटबॉल टीम को सोमवार को ब्राजील के मनौस में अमेज़ॅन एरिना में खेले गए महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में चिली के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले में भारत ने अपने शुरुआती लाइन-अप में तीन बदलाव किए, जिसमें एम लिंटोइंगंबी देवी ने अदिति चौहान की जगह ली और कमला देवी और डांगमेई ग्रेस की जगह टीम में मार्टिना थोकचोम और मनीसा पन्ना को शामिल किया गया।

इस मैच में चिली ने आक्रामक शुरूआत की और स्ट्राइकर मारिया उरुतिया ने मैच के 14वें मिनट में गोल कर चिली को 1-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक चिली ने अपनी 1-0 की बढ़त बरकरार रखी। हाफ टाइम के बाद इसिडोरा हर्नांडेज़ ने 84वें और करेन अराय ने 85वें मिनट में गोल कर चिली को 3-0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

भारत महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का अपना अंतिम मैच 2 दिसंबर को वेनेजुएला के खिलाफ खेलेगा।

error: Content is protected !!