गैंस एजेंसी के कर्मचारी से 11.65 लाख की लूट

राज्य डेस्क

लुधियाना। जिले के सुखदेव नगर में सोमवार को दिन दिहाड़े बाइक सवार तीन लुटेरों ने गैस एजेंसी के कारिंदे को तेजधार हथियार मारकर उससे 11.65 लाख रुपये लूट लिए। बच्चान गैस एजेंसी में काम करने वाले पवनदीप सिंह ने बताया कि वह पिछले काफी समय से काम कर रहा है। वह अक्सर सुबह और शाम कंपनी का कैश कलेक्शन करने के बाद बैंक में जमा कराने के लिए जाता है। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपने दोपहिया पर 11.65 लाख रुपये गिल रोड स्थित एसबीआई बैंक में जमा करवाने जा रहा था। वह सिमरन पैलेस से होता हुआ, स्टार रोड पर स्थित सुखदेव नगर कालोनी से निकल रहा था। जहां पहले से बाइक पर तीन युवक खड़े थे। जिसमें एक पगड़ीदारी बाइक स्टार्ट कर बैठा था, जबकि बाकी दो क्लीनशेव युवक उसके दोपहिया को घेर कर खड़े हो गए।
दोनों में से एक युवक ने तेजधार हथियार निकाला और उसकी पीठ पर वार किया। मगर उसका बचाव हो गया कोई चोट नहीं आई। इसके बाद एक युवक ने उसकी दोपहिया की चाबी निकाली और उसे साइड कर डिग्गी में पड़ा कैश निकाल लिया। इसके बाद आरोपी पहले से स्टार्ट खड़ी बाइक पर बैठ फरार हो गए। जाते हुए आरोपी उसकी चाबी भी साथ ले गए। पवन के मुताबिक वह रोजाना सुबह-शाम बैंक में एजेंसी के पैसे जमा कराने जाता है। आशंका है कि उसके बैंक जाने का रास्ता आरोपियों को मालूम था। जिस कारण उन्होंने पूरी रेकी की और सोमवार को लूट वारदात की। पवन के मुताबिक आरोपियों ने मास्क पहन रखा था। जिस कारण वह चेहरा नहीं देख सका। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू कर दिए हैं। एडीसीपी टू जसकरण जीत सिंह तेजा ने बताया कि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। जिस व्यक्ति से पैसे लूटे गए हैं, वहीं संदिग्ध लग रहा है। कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्जकर लिया है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा

error: Content is protected !!